
BJP made Fateh Beniwal's fort Khinvsar
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारतीय जनता पार्टी ने 16 साल बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाने वाली खींवसर विधानसभा सीट पर कब्जा कर लिया है. जहां भाजपा प्रत्याशी रेंवतराम डांगा ने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है.खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम डांगा ने 13901 वोट से चुनाव जीता. बेनीवाल परिवार इस सीट से लगातार 16 साल से जीतता आ रहा था. हांलाकि खींवसर विधानसभा सीट में मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा था.
दरअसल, खींवसर विधानसभा सीट हनुमान बेनीवाल की सीट थी. बेनीवाल इससे पहले कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ते रहे हैं. लेकिन अबकी बार खींवसर सीट पर आरएलपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी. भाजपा ने दूसरी बार रेंवतराम डांगा पर ही दांव खेला तो वहीं कांग्रेस की ओर से रतन चौधरी को मैदान में उतारा गया. लेकिन यहां कांग्रेस की जमानत तक जब्त हो गई. हनुमान बेनीवाल ने खींवसर सीट पर फिर से जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंकी थी लेकिन बीजेपी ने सटिक रणनीति से बेनीवाल का किला फतेह कर लिया.
खींवसर में भाजपा की जीत को चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया व पूर्व नागौर सांसद ज्योति मिर्धा सहित दिग्गज भाजपा नेताओं ने साख का सवाल बना लिया था. हर सक्रिय कार्यकर्ता की रिपोर्ट और सही समय पर सटीक रणनीति से भाजपा हर वोटर तक पहुंचने में सफल हुई. वहीं प्रदेश में भाजपा की सरकार होने का भी माइलेज यहां मिलता दिखा है. भारतीय जनता पार्टी की जीत से भाजपा खेमे में उत्सुकता देखी जा रही है.