
In discussion at a wedding ceremony in Napasar
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के नापासर में एक विवाह समारोह की समठुनी चर्चा में है. यहां तावनिया व सारस्वा परिवार के विवाह समारोह में दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता के लिए सिर्फ एक रूपया व नारियल का सगुन लेकर की अनूठी पहल की है. मूल रूप से शेरेरां हाल नापासर निवासी लालचंद सारस्वा के यहां बारात आई थी. जिसमें श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास रामसरा निवासी समधी शाहजी (जोशी) कुनना राम तावनिया परिवार ने दहेज को ना करते हुए यह अनूठी मिसाल पेश की है. इस दौरान विवाह समारोह में पहुंचे लोगों ने इस पहल की जमकर सराहना की और दोनों परिवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कि आज युवा बदल नए समाज की सोच बदल रहे हैं जो एक नई सीख है.