
constitution murder day verdict
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – कांग्रेस सरकार द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 25 जून 1975 को देशभर में लगाए गए आपातकाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस को घेरती आई है. अब आपातकाल को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमीत शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि केन्द्र सरकार ने देश में आपातकाल के दिन 25 जून को “संविधान हत्या दिवस” के रूप में मनाने का फैसला लिया है.
गृह मंत्री शाह ने कहा कि देश में 25 जून 1975 को कांग्रेस की इंदिरा गांधी की सरकार द्वारा लगाया गया आपातकाल लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंटने वाला दिन है. सरकार ने इसे “संविधान हत्या दिवस” के रूप में मनाने का फैसला इसलिए लिया है ताकि यह दिन उन लोगों के योगदान की याद दिलाए जिन्होंने 1975 के आपातकाल का अमानवीय दर्द झेला है.