
Inauguration of ‘Sakhi Women Sanitation Home’
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह के दौरान दो ‘सखी महिला स्वच्छता गृह’ (पिंक बस) महिलाओं को समर्पित किए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए उनके प्रति सम्मान और सुरक्षा के भाव एवं कार्य जरूरी है. इसे ध्यान रखते हुए बीकानेर में नगर निगम द्वारा किए गए प्रयास अनुकरणीय है. ‘सखी महिला स्वच्छता गृह’ महिलाओं के आत्मसम्मान की सुरक्षा के साथ उनमें गर्व के भाव पैदा करेगा. बीकानेर में हुआ यह प्रयास प्रदेश और देश के लिए मिसाल के रूप में लिया जाएगा. उन्होंने इसके लिए सुशीला कंवर राजपुरोहित के प्रयासों और महापौर के रूप में उनके द्वारा किए कार्यों की सराहना की.
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रहाटकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता की इस मुहीम को जन-जन तक पहुंचाया. आज गांव-गांव में महिलाओं के लिए सुविधाओं को विकास हुआ है. शहरी क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं के लिए ऐसे नवाचारों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इन पिंक बसों के माध्यम से धातृ महिलाओं को स्तनपान करवाने की सुविधा मिलेगी. वहीं सेनेट्री नेपकिन भी इसके माध्यम से उपलब्ध होगा. उन्होंने महिला आयोग के कार्यों के बारे में बताया.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वच्छता और शौचालय निर्माण के क्षेत्र में क्रांति आई है. बीकानेर में नगर निगम द्वारा इसकी पहल की गई है. उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता गृह साफ-सुथरे और स्वच्छ रहें, यह सुनिश्चित किया जाए. ऐसे कार्यों में व्यापारिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं को भी आगे आने का आह्वान किया. गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में जिले में अनेक कार्य हुए हैं. आने वाले दो-तीन वर्षों में इसे और अधिक गति दी जाएगी तथा विकसित राजस्थान की तर्ज पर ‘विकसित बीकानेर’ की संकल्पना को साकार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महापौर के तौर पर सुशील कंवर ने जनसेवा के नए आयाम स्थापित किए। इन प्रयासों को हमेशा याद रखा जाएगा.
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा कि बीकानेर द्वारा किया गया नवाचार सभी जगह होगा तो महिलाओं को लाभ मिलेगा. बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि भीड़भाड़ वाले जिन क्षेत्रों में महिलाओं के लिए स्थाई शौचालय बनाने योग्य स्थान नहीं है, वहां यह पिंक बसें बेहद लाभदायक साबित होंगी. बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि शहरी क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण के प्रयासों के साथ शहर को नशे और जुए से मुक्त करवाना भी बड़ी आवश्यकता है. इसके लिए सामाजिक सगठन आगे आएं.
सुशीला कंवर राजपुरोहित ने महापौर के तौर पर पांच वर्षों तक किए गए कार्यों और उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने आमजन की भावनाओं और शहर की आवश्यकताओं के मद्देनजर पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करने का प्रयास किया. महिलाओं के लिए पिंक बसें उपलब्ध करवाना उनका सर्वोच्च लक्ष्य था, जिसे हासिल करना अच्छी उपलब्धि है. उन्होंने पार्षदों और निगम के कार्मिकों का आभार जताया और कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान निगम कार्मिकों द्वारा किए गए सेवा कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने पिंक बसों की विशेषताओं के बारे में बताया.
विजय आचार्य ने कहा कि गत पांच वर्ष में निगम बोर्ड का कार्यकाल सर्वश्रेष्ठ रहा. अविनाश जोशी ने कहा कि निगम का यह प्रयास महिलाओं की गरिमा के संरक्षण के साथ स्वरोजगार के द्वार खोलेगा. इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल आहूजा मंच पर मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया. इस अवसर पर रहाटकर ने फीता काटकर ‘सखी महिला स्वच्छता गृह’ का लोकार्पण किया तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सहित अन्य अतिथियों के साथ इनका अवलोकन किया.