
National Lok Adalat in Khajuwala
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के खाजूवाला उपखंड में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में इस वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई. खाजूवाला मजिस्ट्रेट साक्षी भांभू की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल, क्रिमिनल, प्री-लिटिगेशन के 95 प्रकरणों का समझौते के बाद निस्तारण किया गया. इसमें कुल समझौता राशि 40 लाख रुपये रही. इस अवसर पर सदस्य के रूप में तहसीलदार कमलेश सिंह महेरिया व सदस्य अधिवक्ता हनीफ मोहम्मद कुरैशी उपस्थित रहे. राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम खान, सचिव हंसराज देहडू सहित अधिवक्ताओं व कार्मिकों की भी भूमिका रही.