
Bikaner Roadways journey becomes expensive
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर से जयपुर यात्रा करने वाली यात्रियों की जेब पर अब अतिरिक्त भार पड़ने जा रहा है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ( रोडवेज) ने वॉल्वो और एयर कंडीशनर बसों में किराया बढ़ा दिया है. जिसके चलते अब बीकानेर से जयपुर का सफर मंहगा हो गया है. जहां पहले रोडवेज की वॉल्वो में बीकानेर से जयपुर का किराया 615 रुपए था, वहीं अब यात्रियों को इस सफर के 655 रुपए किराये के रूप में चुकाने होंगे. हालांकि इसमें मिलने वाली छूट में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. किराए में बढ़ोतरी का असर वॉल्वो के साथ-साथ प्रदेश की सभी एयर कंडीशनर बसों पर भी पड़ा है.
बता दें कि रोडवेज ने हाल ही में समस्त श्रेणी की एयर कंडीशनर बसों के किराए में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी. अब पैसेंजर्स से एयर कंडीशनर बसों के प्रति किलोमीटर 165 पैसे चुकाने होंगे. जबकि पूर्व में एयर कंडीशनर बसों का प्रति किलोमीटर किराया 155 पैसे प्रति किलोमीटर था. बीकानेर डिपो से जयपुर के लिए रोजाना दो वॉल्वो बसें चलती हैं. जिसमें सुबह 5.30 बजे पहली बस और शाम 4.31 बजे दूसरी बीकानेर डिपो से जयपुर के लिए रवाना होती है. इन बसों में अब नए किराया चार्ट के अनुसार 40 रूपये ज्यादा देने होंगे.
बीकानेर डिपो से इन दिनों 6 एसी बसों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें से 4 अनुबंधित बसें विभिन्न रूट पर चल रही हैं. जिसमें जयपुर-जोधपुर के लिए एक-एक बस और दो बसें बांसवाड़ा वाया अजमेर के लिए संचालित की जा रही है. वहीं जयपुर के लिए पहले बीकानेर डिपो से दो एसी वॉल्वो बसें संचालित हो रही थी. बीकानेर से अहमदाबाद के लिए भी पूर्व में चल रही स्लीपर बस का वित्तीय वर्ष की समाप्ति के साथ अनुबंध खत्म किया जा चुका है. जिसके बाद से अब बीकानेर डिपो की एक भी स्लीपर बस कहीं भी नहीं चल रही है.