
बीकानेर प्रवास पर आए केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने में खेलों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है. केन्द्रीय मंत्री मेघवाल शुक्रवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में नवनिर्मित मल्टी पर्पज इनडोर हॉल के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ तथा ‘खेलो इंडिया’ का नारा दिया है. केंद्र सरकार द्वारा खेलों और खिलाड़ियों के लिए आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कमी नहीं रखी जा रही है.
सरकार की मंशा है कि शहरी क्षेत्र के साथ गांवों के प्रतिभावान खिलाड़ी भी आगे आएं तथा खेलों के मानचित्र पर भारत का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. प्रधानमंत्री की मंशा है कि हम भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनें, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसमें उद्यम, शिक्षा और चिकित्सा के साथ खेलों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में बने इस इनडोर हॉल का अधिकतम उपयोग खेलों के लिए किया जाए.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि शहरी क्षेत्र के स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों को यह इनडोर स्टेडियम दिखाया जाए, जिससे उनमें खेलों के प्रति रुचि पैदा हो. उन्होंने शहर की कॉलोनियों के सार्वजनिक उद्यानों में खेलों की सुविधाएं विकसित करने की बात कही, जिससे खेलों का वातावरण बने और बीकानेर के बच्चे डॉ. करणी सिंह और कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की तरह बीकानेर का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने कहा कि स्टेडियम का खेलों के लिए अधिक से अधिक उपयोग हो, यह सुनिश्चित किया जाए.

बीकानेर (पूर्व) विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने युवाओं को खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जीवन में खेलों का महत्व अत्यंत महत्व है, खासकर युवा पीढ़ी को इसे समझना चाहिए. बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद ने कहा कि खेल प्रशासक प्रतिभावान खिलाड़ियों का प्राथमिकता से चयन करें. खेल प्रतिभाओं के चयन में किसी प्रकार का दबाव नहीं हो, तो इसके बेहतर परिणाम सामने आते हैं.
इससे पहले आरएसआडीसी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिल्पा कच्छावा ने बताया कि बजट घोषणा की अनोकलना में 822.40 लाख रुपए की लागत से यह इनडोर स्टेडियम बनाया गया है. इसमें तीरंदाजी, कबड्डी, खो-खो, योग, कुश्ती, टेनिस बैडमिंटन, बास्केटबॉल सहित दर्जनों इनडोर खेले जा सकेंगे. इस दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, नगर निगम आयुक्त मनीष मयंक और सुमन छाजेड़ अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इससे पहले केंद्रीय मंत्री मेघवाल तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने फीता काटकर तथा शिला पट्टिका का अनावरण कर इनडोर हॉल का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल तथा गोदारा सहित विधायकों तथा अधिकारियों ने बैडमिंटन खेल कर युवा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया. जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू ने आभार जताया.
नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा सहित विभिन्न अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.