
बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर शहर में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ही फूंक दिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला, जबकि ABVP भारतीय जनता पार्टी से ही जुड़ा छात्र संगठन है, दरअसल ABVP ने श्रीगंगानगर जिले में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था, महिला उत्पीड़न, शिक्षा से जुड़े विषयों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया है, घटना पूरे प्रदेश में चर्चा बनी है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी खासी वायरल है.