
राजस्थान के बीकानेर जिले में देश का पहला बालिका सैनिक स्कूल स्थापित होने जा रहा है. बीकानेर के जयमलसर गांव में इस बालिका सैन्य विद्यालय का कार्य प्रगति पर है. ये विद्यालय भारत सरकार की योजना के तहत 108 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किया जा रहा है. कोलकाता निवासी भामाशाह पूनम चंद राठी ने अपने माता पिता की स्मृति में यह संपत्ति, भूमि व भवन राज्य सरकार को दान किया है. आज जयमलसर में आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को इस बालिका सैनिक विद्यालय का दान पत्र सौंपा जाएगा, जिसमें तीन सौ से अधिक गांवों में पौधारोपण भी होगा.


जयमलसर में स्थापित होने जा रहा यह बालिका सैनिक विद्यालय पूरी तरह आवासीय होगा और चित्तोड़गढ़ सैनिक स्कूल की तर्ज पर संचालित होगा. कक्षा छह और नौ में कुल 80 छात्राओं को प्रवेश मिलेगा. प्रवेश प्रक्रिया जनवरी 2026 में शुरू होगी. प्रवेश परीक्षा अप्रैल में और परिणाम मई में आऐंगे. नया शैक्षणिक सत्रह एक जुलाई 2026 से शुरू होगा. सभी कक्षाओं में विज्ञान संकाय की पढ़ाई होगी और परीक्षाएं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कराएगा. विद्यालय का संचालन सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों द्वारा किया जाएगा. वहीं अन्य स्टाफ राज्य सरकार से लिया जाएगा. राजस्थान में कुल 9 सैन्य विद्यालय खोले जाएंगे जिनमें सात बालिकाओं के लिए होंगे. अलवर में पीपीपी मॉडल से विद्यालय बनेगा.
