
बीकानेर जिले के कोलायत कस्बे में झझु रोड़ पर सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक दो वर्षीय मासूम बालक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान जयवीर पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी सियासर (हाल वार्ड नंबर 8, कोलायत) के रूप में हुई है. बच्चा सड़क तक कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं मिल पाई है. एएसआई लखपत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मासूम का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया, जिसे समेटने में भी मुश्किल आई. फिलहाल शव को कोलायत के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस झझु रोड़ पर आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.