
बीकानेर भाजपा कार्यालय में आज देश के पूर्व पीएम और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की अध्यक्षता में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम से उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, सुशासन के आदर्श प्रतिमान, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं अटल बिहारी वाजपेयी ने मूल्य-आधारित राजनीति को आगे बढ़ाते हुए विकास और सुशासन की मजबूत नींव रखी अटल जी ऐसे राजनेता थे जिन्होंने सिद्धांतों और विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया भले ही इसके लिए उन्हें अपनी सरकार गंवानी पड़ी उनके नेतृत्व में भारत ने पोकरण में सफल परमाणु परीक्षण किया और कारगिल युद्ध में दुश्मनों को करारा जवाब दिया अटल जी अपने विचारों और कार्यों के माध्यम से हम सभी को राष्ट्रसेवा के मार्ग पर प्रेरित करते रहेंगे. जिला मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया आज के कार्यक्रम मे महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, मंत्री राजाराम ओझा, प्रवक्ता महेंद्र ढाका, बजरंग जाखड़ा, मूलचंद मारू, नवीन विश्नोई, विजयपाल कूकना उपस्थित रहे.