बीकानेर जिले के छतरगढ़ पुलिस थाने क्षेत्र में भेड़ बकरियों की चोरी के लिए बुजुर्ग चरवाहे को मौत के घाट उतार देने वाली दिल दहाल वाली वारदात के सभी आरोपियों को छतरगढ़ पुलिस टीम ने शनिवार को पदमपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार शाम को डिटेन करने बाद छतरगढ़ थाने लेकर आई है. सभी आरोपियों से पूछताछ द्वारा पुलिस थाने में पूछताछ जारी है. आरोपियों ने भेड़ बकरियों को किराये की पिकअप गाड़ी में डालकर ले जाने की बात स्वीकार की है. वही चरवाहे 70 वर्षिय बुजुर्ग उमाराम मेघवाल की टेप से मुंह बांधकर हत्या करने की भी बात पुलिस सामने की है. सीआई अनिल झांझड़ियां के नेतृत्व में छतरगढ़ पुलिस टीम द्वारा शनिवार को पदमपुर से छतरगढ़ लेकर आने बाद खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला छतरगढ़ पहुंचे और चारों आरोपियों से पूछताछ की.
वही पुलिस ने चरवाहे की ढाणी का भी मौका मुआयना करते हुए घटना स्थल से अहम सुराग जुटाए. ताकि अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकें. वारदात का मास्टरमाइंड भरत रहा जो वर्षों पहले अपने परिवार साथ छतरगढ़ में मजदूरी का काम करता था. मुख्य अभियुक्त भरत चरवाहे उमाराम मेघवाल ढाणी में इस दौरान आना जाना था. वही घटना से कुछ दिनों पहले भी एक बार यहां आया था तथा अभियुक्त की मां भी करीब एक महिने पहले यहा आकर रुकी थी. इस दौरान भरत ने भेड़ बकरियों, ढाणी व परिवार की रात्रि दौरान जानकारी ले चुका था.
पदमपुर से किराए की पिकअप गाड़ी लेकर आए थे चोर
सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि छतरगढ़ नैशनल हाइवे स्थित अनाज मंडी सामने भेड़ बकरियों से अपने परिवार का लालन पोषण करने वाले बुजुर्ग चरवाहे उमाराम मेघवाल की ढाणी में भेड़ बकरियों को चुराने के लिए आरोपित गुरुवार देर रात को एक पिकअप जो पदमपुर से किराये पर लेकर आए थे. पिकअप गाड़ी में सवार छह जने थे. इसमें तीन जने ढाणी में वारदात को अंजाम देने के आए बाकी तीन गाड़ी में ही थे. भेड़ बकरियों को चुराने से पहले ढाणी में सो रहे परिवार पर नशीली दवा छिड़ककर बेहोश किया फिर बाड़े पास सो रहे उमाराम मेघवाल की टेप से मुंह बांधकर दिया और 32 भेड़ बकरियां को एक सो मीटर पैदल लेकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी में अपनी साथियों के सहयोग से भरकर सड़क मार्ग से पदमपुर की तरह फरार हो गए थे. जहां आरोपी पदमपुर ढाणी पास एक सुनसान जगह भेड़ बकरियां को उतार कर बंद कर दिया और पिकअप गाड़ी को घर तरह रवाना कर अपनी ढाणी में आराम करने लग गए. पुलिस ने निशानदेही और फोन कॉल की लोकेशन के पदमपुर पुलिस थाने में सुचना दी उस आधार पर अपराधियों को शुक्रवार शाम को डिटेन करते हुए पदमपुर थाने में लाकर बंद कर दिया.
वारदात पहले की आरोपियों ने जानकारी के लिए विडियो कॉल
पिकअप में सवार होकर आए एक आरोपी ने पहले ढाणी में घुसकर पिकअप गाड़ी में बैठे अन्य साथियों को जानकारी देने के लिए पहले घटना स्थल से विडियो कॉल करते ढाणी में सो रहे सभी सदस्यों, ढाणी व बाड़े सहित उमाराम मेघवाल की लोकेशन ली थी. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने भरत (28) पुत्र कुलदीप सिंह जाति मजबी सिख निवासी छतरगढ़ हाल 29 जीबी विजयनगर श्रीगंगानगर, बिट्टू (21) पुत्र बलकार सिंह जाति सिकलीगर निवासी प्रीत नगर बस्ती भोना चौक मोंगा पंजाब, आरजू उर्फ अर्जुन (18) पुत्र दास सिंह जाति सिकलीगर प्रीत नगर बस्ती भोना चौक मोंगा पंजाब, हाल धानमंडी सामने पदमपुर श्रीगंगानगर, विक्की सिंह (20) पुत्र दास सिंह जाति सिकलीगर निवासी प्रीत नगर बस्ती भोना चौक मोंगा पंजाब, हाल निवासी अनाज मंडी सामने पदमपुर श्रीगंगानगर है. आरजू व विक्की दोनों सगे भाई है. कार्रवाई में खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के सुफरविजन में छतरगढ़ सीआई अनिल झांझड़ियां, एएसआई नन्दराम, सिपाही पारस, भानुप्रताप, मदनलाल, संदीप कुमार, कृष्णलाल आदि ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई.
