बीकानेर जिले के खाजूवाला कस्बे में PHED कार्यालय में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग, देखते ही देखते धधक कर जल उठा ट्रांसफार्मर, आसपास पड़े कचरे के चलते लगी भीषण आग, गनीमत रही ट्रांसफार्मर नहीं हुआ ब्लास्ट, दमकल ने पहुंचकर बुझाई आग, टल गया बड़ा हादसा, पास ही थी सब्जी मंडी, सरकारी स्कूल भी था ठीक सामने, आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, मौके पर जमा हो गए थे बड़ी संख्या में लोग.
