राजस्थान की राजनीति में बदलाव की बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर कल बुधवार को बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. आरएलपी के पदाधिकारियों ने दावा किया है कि यह रैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें लाखों की संख्या में लोग पहुंचकर राजस्थान की राजनीति के दो ध्रुवों, भाजपा और कांग्रेस, के कुशासन के अंत की शुरुआत करेंगे. पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के एक आह्वान पर लाखों लोगों के जुड़ने का दावा किया जा रहा है. भाजपा-कांग्रेस के कुशासन पर हमला आरएलपी के जिला अध्यक्ष दानाराम ने इस रैली को ऐतिहासिक बनाने का दावा किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों से जनता पूरी तरह उब चुकी है. दानाराम ने कहा कि इन दोनों पार्टियों के कुशासन के अंत की शुरुआत बीकानेर की इस रैली के माध्यम से होगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह रैली पिछले सभी रिकॉर्डों को तोड़ेगी.

इस महारैली में प्रदेशभर से कार्यकर्ता, समर्थक, किसान, युवा, व्यापारी, महिला संगठन और सामाजिक प्रतिनिधि भाग लेंगे. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी की यह महारैली प्रदेश की राजनीति में एक नया अध्याय लिखेगी, सांसद ने कहा क यह आयोजन जनता के मुद्दों को केंद्र में रखते हुए एक “जनआवाज़ से जनआंदोलन” का संदेश देगा वहीं यह भी कहा कि
यह रैली रालोपा की नीतियों, सिद्धांतों और जनसेवा के संकल्प को मज़बूती से दोहराएगी. आरएलपी के कार्यालय से जारी प्रेस बयानों के अनुसार इस महारैली में प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, किसानों की समस्याओं, युवाओं के रोजगार, शिक्षा और प्रदेश में सुशासन के मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे और बीकानेर से उठने वाली यह जनलहर राजस्थान की राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा तय करेगी ,गौरतलब है कि स्थापना दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर आरएलपी जनता से जुड़ाव को और मजबूत करने का संकल्प ले रही है.

पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी विजयपाल ysvr ने जोर देकर कहा कि यह रैली अन्य दलों की रैलियों से अलग है, जहाँ जनता को बुलाने के लिए भारी संसाधन लगाने पड़ते हैं. युवाओं का भरोसा और बदलाव की शुरुआत आरएलपी नेता मांगीलाल ने विश्वास जताया कि युवाओं का पूरा भरोसा पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल पर है. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में आज तक किसी दूसरे नेता के लिए वैसा जुनून नहीं देखा गया है, जो बेनीवाल के लिए दिख रहा है. सीकर से पार्टी के एक नेता ने 2028 के चुनावों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि नई पार्टी को खड़ा होने में समय लगता है, लेकिन अब बदलाव की शुरुआत होने जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप आरएलपी के लिए अच्छे नतीजे आएंगे.
युवा नेता डॉ. विवेक माचरा ने बताया कि रैली स्थल पर तैयारियां पूरी रैली की तैयारियों के तहत बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में विशाल डोम (शामियाना) तैयार किया जा रहा है, साथ ही एक हेलीपैड भी बनाया गया है. हनुमान बेनीवाल दोपहर एक बजे हेलिकॉप्टर से सीधे रैली स्थल पर पहुँचेंगे. लाखों लोगों के आने के अनुमान को देखते हुए बेनीवाल के एक आह्वान पर लोग अपने निजी साधनों से गाँवों से बीकानेर पहुँचेंगे. इस विशाल जनसमूह के लिए बैठने और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि यह रैली आरएलपी की ताकत का बड़ा प्रदर्शन साबित हो सके.
