बीकानेर जिले में नोखा क्षेत्र के दावा गांव में एक किसान की ढाणी में अचानक लगी भीषण आग, तेजी से फैली आग से देखते ही देखते ढाणी का सारा सामान जलकर राख, किसान मनोहर लाल पुत्र भगवाना राम जाट की ढाणी में हुआ हादसा, आग की लपटें उठती देख आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंचकर किया बुझाने का काम, लेकिन तब तक आग पूरी ढाणी को ले चुकी थी अपनी चपेट में, सूचना पर नोखा से दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, हादसे में गेहूं, राशन सामग्री, कपड़े, रजाई–गद्दे, घरेलू बर्तन, जेवरात व नकदी सब कुछ जलकर राख , खुले आसमान के तले आया परिवार, ग्रामीणों ने पटवारी को दी आगजनी की सूचना, प्रशासन से पीड़ित किसान परिवार को तुरंत सहायता देने की मांग की.
