बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई की बीकमपुर शाखा में देर रात चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई. शुक्रवार रात करीब 11:50 बजे एक चोर बैंक में घुसा और कैश रूम तक पहुंचने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, चोर मूल रूप से रुपए चोरी करने आया था, लेकिन जब वह स्ट्रॉन्ग रूम नहीं खोल पाया तो वहां रखी 12 बोर की बंदूक और 27 कारतूस लेकर फरार हो गया. घटना के बाद ब्रांच मैनेजर शिवा पांडे ने मामले की शिकायत बज्जू थाना पुलिस में दर्ज करवाई. बैंक के अंदर की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.

कैसे हुई वारदात ?
ब्रांच मैनेजर की रिपोर्ट के अनुसार, चोर बैंक की पिछली तरफ से आया. उसने पहले बाहर लगे ग्रिल गेट और शटर को तोड़कर भीतर प्रवेश किया. इसके बाद वह कैश रूम तक पहुंचा और वहां की ग्रिल तोड़कर अंदर घुस गया. स्ट्रॉन्ग रूम खोलने की कोशिश के दौरान चोर ने बैंक के अंदर लगे कैमरों को बंद कर दिया, लेकिन रुपए प्राप्त न होने पर उसने वहीं रखी बंदूक और कारतूस चोरी कर लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मनीराम गोदारा को सौंप दी है. अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे तलाशा जा रहा है. आसपास लगे कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.
