
Ashok Gehlot's allegations against Bharatiya Janata Party
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में पिछली सरकार के दौरान लगाए गए ब्यूरोक्रेट्स से ही सरकार चलाने को लेकर घेरा है. गहलोत ने कहा है कि जब हम सरकार में थे तो इन्ही ब्यूरोक्रेट्स पर भाजपा कई आरोप लगाती थी, अनर्गल टिप्पणियां करती थी लेकिन आज भी उन्हें नहीं बदल सके हैं, वे सरकार चला रहे हैं. मतलब साफ है कि हमारी नियुक्तियां सही थी और उनके आरोप गलत.
अशोक गहलोत ने अपने X हैंडल पर अखबार की एक कटिंग शेयर करते हुए लिखा कि हमारी सरकार के दौरान भाजपा ने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी पर तमाम आरोप लगाए थे. हमारी सरकार द्वारा विभिन्न पदों पर IAS, IPS, IFS, RAS, RPS की नियुक्तियों पर भाजपा के साथी अनर्गल टिप्पणियां करते थे. आज सरकार के करीब 8 महीने हो जाने के बाद भी सरकार चलाने वाले प्रमुख पदों पर हमारी सरकार के समय लगाए गए अधिकारी ही काबिज हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि यह दिखाता है कि हमारी सरकार द्वारा की गईं नियुक्तियां पूरी तरह उचित थीं एवं भाजपा के आरोप पूरी तरह गलत साबित हुए हैं. तबादला सूची के इंतजार में अब अधिकारियों के बीच भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है जिसके कारण जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि निकट भविष्य में कोई तबादला सूची नहीं आएगी जिससे अधिकारी अनिश्चिचतता की स्थिति को छोड़कर काम कर सकें.