
Attempt to steal house by holding CI hostage in Sriganganagar
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – श्रीगंगानगर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. क्षेत्र में आए दिन हो रही वारदातों के बीच अब बदमाशों ने पुलिस को ही निशाना बनाना शुरु कर दिया है. मामला सीआई के घर चोरी करने पहुंचे बदमाशों से जुड़ा है. जहां बदमाशों ने सीआई को बंधक बनाकर घर में चोरी का प्रयास किया हांलाकि वे सफल नहीं हो पाए लेकिन इस वारदात ने …आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय को उलट कर दिया है. अब तो खुद पुलिस ही बदमाशों का शिकार बनने लगी है.
वारदात श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ मार्ग पर स्थित एक कनाल फार्म हाउस कॉलोनी में हुई है. जहां CI विजय मीणा को बंधक बनाकर उनके घर में चोरी का प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार अज्ञात 5-6 बदमाशों ने CI विजय मीणा के घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है. हांलाकि शोर मचाने पर बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे. CI विजय मीणा ने सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है और मामले की जांच रीको चौकी प्रभारी हेतराम छींपा कर रहे है.