
Bikaner Divisional Commissioner meeting
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – सोमवार को विभिन्न विभागों की बैठक लेते हुए बीकानेर संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने कहा कि मानसून की बारिश के मद्देनजर नालों की नियमित रूप से सफाई भी सुनिश्चित की जाए. बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश बिश्नोई, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा सहित वन, शिक्षा, कृषि, पशुपालन,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आबकारी विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने कहा कि शहर में सभी खुले नाले, सीवरेज चैंबर, मैनहोल आदि ढके हो यह सुनिश्चित करने के लिए निगम स्वच्छता निरीक्षकों से सर्वे करवाते हुए चेंबर इत्यादि ढकवाने की कार्रवाई करें. निचले स्थानों पर जल भराव की स्थिति में निगम के अधिकारी फील्ड में एक्टिव रहे और किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाए. नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहे. जर्जर मकानों इत्यादि का सर्वे करवाया जाए और संबंधित को नोटिस जारी करें. उन्होंने अंडरपास में पानी भरने की स्थिति में संबंधित प्रशासनिक एजेंसी को तुरंत प्रभाव से बैरिकेडिंग करवाने के निर्देश दिए.
सिंघवी ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए निगम के अधिकारी अतिरिक्त सतर्कता रखें और संबंधित एजेंसियों से समन्वय रखते हुए कार्य कर आमजन को राहत दें. निगम के अधीक्षण अभियंता ललित ओझा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में वल्लभ गार्डन, सराह नथानिया, सुजानदेसर में खाली पड़ी जमीन और ओटीएस कैंपस में निगम द्वारा सघन वन क्षेत्र विकसित किए जाएंगे. बैठक में बीमारियों के नियंत्रण और रोकथाम के लिए किए गए उपायों की भी समीक्षा की गई. संभागीय आयुक्त ने एंटीलार्वा गतिविधियां सतत रूप से जारी रखने के निर्देश दिए.