
Bikaner Police caught 2 kg opium in Bajju police station area.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस द्वारा रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन में लगातार अवैध नशीले पदार्थों की धरपकड़ और तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कई कार्रवाई अंजाम दी गई है. बुधवार को रेंज आईजी ऑफ़िस की स्पेशल टीम ने बज्जू थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए करीब दो किलो अफ़ीम पकड़ी है. एक बिना नम्बर की बाइक पर तस्करी की जा रही थी. पुलिस की स्पेशल टीम कई दिनों से तस्कर पर नजर रखे हुए थी. पुलिस मामले में गहनता से पड़ताल कर रही है.