
Bishnaram Siyag on Dotasara tenure
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के चार साल सफलता पूर्वक कार्यकाल पूर्ण करने पर जिला कांग्रेस कमेटी(देहात) अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में सांयकाल पांच बजे स्थानीय गाँधीपार्क में केक काटकर जश्न मनाया गया. जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने अपने सम्बोधन में कहा कि अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में गोविन्द सिंह डोटासरा की लगन, मेहनत और रणनीति के कारण 25 में से 11 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने विजय हासिल की.
उरमूल डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़ ने कहा कि करनपुर विधानसभा उपचुनाव, निकाय व पंचायतीराज उपचुनावों में भी कांग्रेस पार्टी को जीत हासिल करने का श्रेय प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को जाता है. कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गोविन्द सिंह डोटासरा के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
प्रवक्ता पूनमचन्द भाम्भू ने बताया कि इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अम्बाराम इनखिया, ओमप्रकाश मेघवाल, प्रेमप्रकाश सारण, सचिव अकरम सम्मा, शैलेन्द्र गोदारा, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव शशिकला राठोड़, पार्षद अब्दुल सत्तार, सरपंच खेताराम तर्ड, राजपाल कुलहरि, सेवादल के अकबर खान, यूथ कांग्रेस के लक्की खान, भगवान नाथ सिद्ध, एनएसयूआई के गिरधारी लाल कूकना, आमिर खान, सौकीन खान, खेताराम तर्ड,आसिफ खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे.