
बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किशन चौधरी शहर भाजपा जिला मंत्री बनाए जाने पर भुट्टा चौराहा पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान मावा संगठन के अध्यक्ष भागीरथ कूकना और उनकी टीम व स्थानीय लोगों ने किशन चौधरी का अभिनंदन किया. भागीरथ कूकना ने बताया कि किशन चौधरी को दौलत राम ने साफा और राजूराम ने शाल उड़ाकर और कानाराम चेनाराम डूडी, पने सिंह, ओम, भंवर जाखड़, शिव भांभू, रौनक जाखड़, नवरत्न नाई, शिव करण भादू, अमित चौधरी, विकास यादव, राजू सिंह भाटी, राकेश शर्मा, कुलदीप जेवलिया, संदीप चौधरी, दिनेश तंवर, पप्पू जाखड़, श्याम सुंदर नाई, अमरदीप, दिनेश व्यास, बाबू लाल चुरा सहित सभी कार्यकर्ता और मोहल्ले वासियों ने माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान किशन चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए यह विश्वास दिलाया कि वह हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर कार्य में उनके साथ देंगे जनता की हर समस्या का समाधान करेंगे.
