
Clash between farmers and police in Sridungargarh
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय पर किसान और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई. लंबित जीएसएस कार्य और अघोषित बिजली कटौती को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से यहां एक दिवसीय धरना दिया जा रहा था. लंबे समय से परेशान किसान पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया सहित किसान नेताओं की अगुवाई में जब उपखंड कार्यालय पर जुटना शुरू हुए तो आक्रोश बढ़ गया. जिसके चलते किसान और पुलिसकर्मी आमने-सामने हो गया. इसके बाद पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया सहित किसान नेताओं ने मामला शांत करवाया.
पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार में स्वीकृत नए जीएसएस, नरसीसर अंडरब्रिज, दर्जनों नई 132 केवी, 33 केवी, 11 केवी विद्युत लाइन, नई फीडर का अधूरा कार्य पड़ा है जिससे विद्युत सप्लाई बाधित हो रही है. लगातार परेशान हो रहे किसानों ने आज यहां अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से एक दिवसीय धरना देकर बिजली विभाग और सरकार को आगाह किया है.
पूर्व विधायक महिया ने बताया कि किसानों की 20 सूत्री मांगों पर बिजली विभाग के अधिकारियों, एसडीएम, तहसीलदार व डीएसपी सहित अधिकािरियों से वार्ता हुई है. करीब 2 घंटे चली वार्ता के बाद बिजली विभाग की ओर से सभी अव्यवस्थाओं, समस्याओं को दुरूस्त करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा गया है.
उन्होंने कहा कि मैं खुद बीकानेर चीफ ऑफिस और जिला कलेक्टर के साथ संपर्क में रहूंगा और सभी मांगो का निस्तारण करवाऊंगा अगर ऐसा नहीं होता है तो जिलभर में किसान सड़कों पर उतरेगा और आंदोलन करेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रशासन से बात हुई है जिसमें रबी 2022-23 मुहावजा से वंचित किसानो का डाटा पुन अंकित करने के लिए 26-27 जुलाई को पटवारी पंचायत मुख्यालय पर मौजूद रहेंगे.