
Condolences expressed in the office on the demise of Dinesh Saxena, former joint director of Bikaner Public Relations Department.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक दिनेश सक्सेना के निधन पर जनसंपर्क कार्यालय में शुक्रवार को दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की गई. सभी ने दिनेश सक्सेना के व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन किया और कहा कि स्वर्गीय सक्सेना ने जनसंपर्क विधा को नई पहचान दिलाई. उनका निधन सभी के लिए अपूरणीय क्षति है. बता दें कि दिनेश सक्सेना का 21 अगस्त को निधन हो गया था. वे बीकानेर सहित अन्य जिलों में जनसंपर्क विभाग के विभिन्न पदों पर रहे. उनके निधन पर जनसंपर्क अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने भी शोक जताया.
इस दौरान सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा, सहायक लेखाधिकारी सुखदेव रंगा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी, फिरोज खान, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक परम नाथ सिद्ध, प्रियांशु आचार्य, सुशील चौधरी, शराफत हुसैन, शेरू कच्छावा आदि मौजूद रहे.