
Demonstration at the Collectorate under the leadership of Udairamsar Sarpanch
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिला मुख्यालय से सटे उदयरामसर गांव में करीब 350 बीघा सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. कई बार प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो गांव के सरपंच हेमंत सिंह यादव की अगुवाई में कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग, पीसीसी सचिव शिवलाल गोदारा सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट का कूच किया और जबरदस्त नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने सरकारी भूमि से जल्द से जल्द कब्जा हटवाने की मांग की.
उदयरामसर सरपंच हेमंत सिंह यादव की अगुवाई में सैंकड़ों की तादाद में ग्रामीण रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों ने हाथों में भू-माफिया को भेजों जेल लिखी तख्तियां लहराई. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से सरकारी भूमि को बचाने के लिए गुहार लगाई. बता दें कि उदयरामसर गांव की करीब 350 बीघा पर जमीन भू माफिया ने कब्जा कर रखा है. जिसे लेकर कई बार ग्रामीणों ने स्थानीय़ प्रशासन से शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए ग्रामीणों ने जल्द से जल्द कब्जा नहीं हटने पर उग्र आंदोंलन की चेतावनी दी है.
इस मौके पर सरपंच हेमंत सिंह यादव, देहात ग्रामीण जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग, पीसीसी सचिव शिवलाल गोदारा, भूमि विकास बैंक चैयरमेन रामनिवास गोदारा, सीथल सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान बीठू, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मदनलाल सियाग सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.