
राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुक्रम में व्यवहारियों को रिटर्न से सम्बन्धित स्क्रूटनी की सुविधा देने हेतु ई-टैक्स ऑफिसर की संकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए आज कर भवन प्रांगण बीकानेर में उपायुक्त कान्ति लाल जसोल की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन रखा गया, जिसमें संभाग बीकानेर के मास्टर ट्रेनर गोविन्द चौहान उपायुक्त द्वारा सभी अधिकारियों को ट्रेनिंग प्रदान की गई.
इस ट्रेनिंग में ई-टैक्स ऑफिसर द्वारा किए जाने वाले समस्त कार्यों को विस्तार से समझाया गया. जिसमें मुख्य रूप से व्यवहारियों के रिटर्न से सम्बन्धित समस्त प्रकार के मिसमैच, लेट फीस, टैक्स पेमेन्ट, बकाया नोटिस सहित प्रमुख सुविधाओं को जोडा गया है. ई-टैक्स ऑफिसर को एस.एस.ओ. आई.डी. लॉगिन किया जा सकेगा जो एआई आधारित तकनीक से जुडा रहेगा. व्यवहारियों को अपने जीएसटीन के समस्त मिसमैच हेतु एक ही स्थान पर देखने की सुविधा ई-टैक्स ऑफिसर के माध्यम से दी जा रही है ताकि व्यवहारी उक्त सभी मिसमैच को समय रहते दूर कर सके.
वाणिज्यिक कर उपायुक्त प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार के ट्रेनिंग कार्यक्रम व्यवहारियों हेतु कल 9 अप्रैल को दोपहर 1 बजे कर भवन, तुलसी सर्किल, बीकानेर, कल ही नोखा में दोपहर बाद 12 बजे पर झंवर धर्मशाला में आयोजित किए जायेगें जहाँ व्यवहारियों को ई-टैक्स ऑफिसर की समस्त कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया जायेगा.