
बीकानेर जिलेभर के साथ-साथ नोखा में भी हर्षोल्लास के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई. नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व विधायक बिश्नोई ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर के जीवन के संघर्ष को याद करते हुए शिक्षा को अहमियत देने की बात कही. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाराम पारीक, मस्ताना राम पूनिया, रमेश नायक, नरेंद्र चौहान, नरेंद्र राजपुरोहित सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
