
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस के अवसर पर आज प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों-शुभचिंतकों द्वारा कई तरह के आयोजन किये जा रहे हैं. बीकानेर जिले में भी कांग्रेसजन ने विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर अपने चहेते नेता का जन्मदिन मनाया. इसी कड़ी में पूर्व राज्य मंत्री महेन्द्र गहलोत की अगुवाई में कोलायत की श्री गौपाल गौ जनहित सेवार्थ गौशाला में एक विशेष गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस अवसर पर राजस्थान सरकार केशकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री महेंद्र गहलोत के नेतृत्व में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गौमाताओं को गुड़ व हरा चारा खिलाकर सेवा भावना के साथ अशोक गहलोत का जन्मदिवस मनाया. महेंद्र गहलोत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन, गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं तथा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण को केंद्र में रखकर योजनाएं बनाई और उन्हें प्रभावी रूप से लागू भी किया था.

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने अशोक गहलोत के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं जनसेवा में निरंतर सक्रिय रहने की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की. इस अवसर पर राजस्थान केशकला बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश पंवार, ओमप्रकाश सैन, भंवर खीखनिया, रामचंद्र गहलोत, नरपत सैन, मुनजी गौड़, गणेश गहलोत, पर्वत सैन, नंदू चौहान, मोहित सैन सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

