
Former Nokha MLA wrote letter to Chief Minister in Priyanka Bishnoi case
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – आरएएस प्रियंका बिश्नोई की इलाज में लापरवाही बरतने के बाद हुई मौत के मामले में नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. बिश्नोई ने मुख्यमंत्री से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही जोधपुर की वसुंधरा हाॅस्पीटल द्वारा लापरवाही बरतने की उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी से जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.


बता दें कि बीकानेर के निवासी आरएएस प्रियंका बिश्नोई को पेटदर्द की शिकायत के बाद जोधपुर की वसुंधरा हाॅस्पीटल में भर्ती करवाया गया था. जहां एक ऑपरेशन के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी और अहमदाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में जोधपुर जिला कलेक्टर की ओर से एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की टीम द्वारा मामले की जांच के आदेश दिए गए थे. प्रियंका का शव जोधपुर एम्स में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. जहां परिजन वसुंधरा हाॅस्पीटल के खिलाफ एफआईआर की मांग पर अड़े हैं और लगातार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.

