
High level delegation of the state government led by the Chief Minister to South Korea
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत राजस्थान में निवेशकों को आमंत्रित के लिए दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर निकले हैं. सोमवार को दक्षिण कोरिया में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के रोड शो में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा सहित राज्य सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दक्षिण कोरियाई निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण कोरिया के उद्यमियों के साथ हमारी ऐतिहासिक साझेदारी का नया अध्याय लिखा जाएगा.