
International Women's Day Week in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता के संयुक्त तत्वधानों में मंगलवार को राजकीय गंगा बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं गुड टच बैड टच जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. महिला अधिकारिता उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि बच्चों को आत्मरक्षा की आवश्यकता समझाते के साथ आत्मरक्षा प्रशिक्षक प्रीतम सैन द्वारा मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई. उन्होंने बताया कि आज के दौर में छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण की ट्रेनिंग देना अति आवश्यक है.
विद्यालय प्रधानाचार्य ज्योति स्वामी ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों को किसी भी विपरीत परिस्थिति से मुकाबले के लिए सुदृढ़ करना है. उन्होंने एनीमिया और कुपोषण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने आत्मरक्षा से जुड़े टिप्स दिए। मार्शल आर्ट ट्रेनर प्रियदर्शनी शेखावत, डिंपल रामावत एवं संयोगिता शेखावत ने मार्शल आर्ट ट्रिक्स का प्रदर्शन करते हुए बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया गया. जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र (डीएचईडब्ल्यू) के जैंडर स्पेशलिस्ट पवन और कार्तिक बोहरा द्वारा हब की योजनाओं, सखी केंद्र और महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की जानकारी दी गई. महिला अधिकारिता सुपरवाइजर मंजू बिश्नोई ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर रश्मि कल्ला ने किया.