बीकानेर में फल एवं सब्जी मंडी में रविवार के अवकाश को लेकर गफलत के बीच कल 4 मई रविवार को मंडी खोलने का निर्णय लिया गया है. बीकानेर फल सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष शांतिलाल साध ने कहा कि रविवार 4 मई को फल सब्जी मंडी खुली रहेगी. साध ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा भ्रामक प्रचार फैलाया जा रहा है कि रविवार को मंडी बंद रहेगी.

उन्होंने बताया ऐसी भ्रामक खबरों को नजरअंदाज करें और रविवार को मंडी खुली रखें. शांतिलाल साध ने बताया की कार्यकारिणी में सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार आगामी माह के प्रत्येक महीने की 1 एवं 16 तारीख को मंडी में पूरी तरह अवकाश रहेगा एवं प्रत्येक रविवार को अब फल सब्जी मंडी पूर्ण रूप से खुली रहेगी.