
बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में पिछले लंबे समय से हो रही चोरियों की शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा है. पुलिस ने मढ़ गांव में वार्ड नंबर 3 में नायकों के मौहल्ले में रहने वाले चन्द्रप्रकाश ऊर्फ चन्दु पुत्र श्री पप्पुराम जाति नायक उम्र 25 साल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में पिछले कुछ समय से होटलों ढाबों पर खड़े ट्रकों से बैट्री, ट्यूब वेल से केबल, खेतों से तार चोरी, कोलायत के आसपास सोलर प्लान्ट में लगी केबलों को चोरी करना स्वीकार किया हैं. वहीं पूछताच में सामने आए आरोपी के साथी हदां थाना क्षेत्र के सियाणा निवासी कालूराम, करनू ऊर्फ करणाराम, राजुराम व लिच्छीराम की पुलिस तलाश कर रही हैं.
