
Mahendra Gehlot on budget
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राजस्थान सरकार केश कला बोर्ड पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री महेंद्र गहलोत ने बजट पर कहा कि गाँव, देहात में किसान,जवान,मज़दूर किसी तबके के लिए इस बजट में कुछ दिखाई नहीं देता है. इस पूरे बजट में सिर्फ़ भाजपा नेताओं की सामंतवादी विचारधारा नजर आती है. राजस्थान की भाजपा सरकार का बजट पूर्णतया दिशाहीन है. इस बजट में केवल झूठे भाषण, थोथी घोषणाए मिथ्या तथ्यों एवं निराशाओ का अंबार दिखायी पड़ता है.
बजट में किसान के लिए MSP, बेरोजगारों के लिए रोज़गार ,स्वास्थ्य सुविधाएँ तकनीकी शिक्षा कहीं दूर तक नहीं आती है, बजट मे ना किसान ना जवान ना महिला ना आमजन किसी के लिये कोई राहत नहीं दिखायी देती, एवम् अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की भी उपेक्षा की गई. भाजपा द्वारा अपने संकल्प पत्र में की गई झूठी घोषणाओं में कोई घोषणा धरातल पर पूरी होती नजर नहीं आती है.