
MLA Jethanand Vyas in Jhunjhunu and Khinvsar by-elections.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास झुंझुनूं और खींवसर विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे. विधायक ने बताया कि मंगलवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मुलाकात के दौरान यह जिम्मेदारी दी. विधायक मंगलवार को ही जयपुर से सीधे झुंझुनूं के लिए रवाना हुए और अगले तीन दिन यहां भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे. वहीं दीपावली के पश्चात् खींवसर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे और वहां पार्टी के लिए मतदान अपील करेंगे.
बता दें कि विधायक व्यास ने हाल ही में जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनावों में सांबा विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी के रूप में प्रवास किया. जहां पार्टी प्रत्याशी तीस हजार से अधिक मतों से जीते. इससे पहले विधायक ने मुख्यमंत्री आवास पर पूर्व उप राष्ट्रपति एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भैंरासिंह की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भागीदारी निभाई. उन्होंने राजनीति में भैरूं सिंह शेखावत की जीवटता, कर्तव्यनिष्ठा एवं राष्ट्रसेवा के प्रतिमानों को युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय बताया.