
mla vishwanath meghwal meet cm
खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने रविवार को जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर किसानों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। विधायक ने नहरी क्षेत्र के खालों के सुदृढ़ीकरण व पुनः निर्माण के लिए 330 करोड़ रुपए दिये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। वे मुख्यमंत्री निवास पर होली मिलन समारोह में शामिल हुए और मुख्यमंत्री को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सीमांत क्षेत्र का विशेष ध्यान रखते हुए क्षेत्र को अनेक सौगातें दी हैं। नहरी क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण को विशेष महत्व दिया गया है। इससे अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को पर्याप्त सिंचाई व पेयजल मिल सकेगा।


विधायक के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया पूर्व जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरडा, खाजूवाला भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रशांत सियाग, पूगल भाजपा मण्डल अध्यक्ष डूंगर सैन, पूगल से भाजपा के वरिष्ठ नेता काशी राम जाखड़, खाजूवाला भाजपा नेता राकेश सहोत्रा, 5kyd सरपंच प्रतिनिधि चेनाराम गोदारा, पूर्व सरपंच राकेश चितलंगिया, सियासर सरपंच खलील खान युवा नेता सदीक हुसैन आदि मौजूद रहे।