
Now the ASI to SI promotion training period will be 30 days
चार लाइन न्यूज़ डेस्क (तीर्थराज बरसलपुर) – राजस्थान पुलिस की ओर से सहायक उप निरीक्षक के पदोन्नति प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि को लेकर बड़ा फैसला लिया है. डीजीपी यूआर साहू ने ASI से SI प्रमोशन की ट्रेनिंग अवधि को कम करते हुए इसे 30 दिन का करने का आदेश जारी किया है. अब 2024-25 में आयोजित होने वाले सभी बैचों के लिए सहायक उप निरीक्षकों को 45 की जगह 30 दिन का ही प्रशिक्षण लेना होगा.