बीकानेर में कल 27 नवंबर को राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की होगी जनसुनवाई, आयोग के अध्यक्ष पूर्व DJ मदनलाल भाटी पहुंचे बीकानेर, जहां वे सात्त्विक रेस्टोरेंट पहुंचे और प्रबंधक गौरव शर्मा से चर्चा की, इस दौरान Adsp सुरेंद्र कुमार भी रहे साथ, कल जिला परिषद सभागार में करेंगे संभाग स्तरीय जनसुनवाई, आगामी चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग को राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर है जन संवाद का कार्यक्रम, आयोग अध्यक्ष मदनलाल भाटी ने कहा – आमजन, जनप्रतिनिधि सहित सभी लोगों से लिए जाएंगे सुझाव, ताकि चुनावों में कैसे दिया जा सके अन्य पिछड़ा वर्ग को राजनीतिक प्रतिनिधित्व, विस्तृत रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी सरकार को, उसके बाद होगी पालना, बता दें कि आयोग की ओर से संभागवार की जा रही जनसुनवाई, जोधपुर से 17 नवंबर को हुई थी शुरूआत, उसके बाद 21 नवंबर को उदयपुर, 24 को भरतपुर में हुई जनसुनवाई, अब कल 27 नवंबर को बीकानेर, 28 को अजमेर, 2 दिसंबर को जयपुर और उसके बाद 8 दिसंबर को कोटा में होगा जन-संवाद कार्यक्रम.
