बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल PBM में फायर सेफ्टी सहित व्यवस्थाएं जांचने के लिए की गई मॉकड्रिल, जयपुर के मेडिकल एज्यूकेशन डायरेक्ट्रेट से आई तीन सदस्यीय टीम ने देखी व्यवस्थाएं, DMA के असिस्टेंड प्रोफेसर डॉ. गोपाल झालानी ने कहा – सभी का रेस्पोंस टाइम रहा ठीक, लेकिन “कम्युनिकेशन गैप” देखने को मिला, जल्द व्यवस्थाएं सुधारने के दिए गए हैं निर्देश, टीम ने PBM अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर, आईसीयू सहित सभी सेक्शन के मॉकड्रिल में काम की बनाई रिपोर्ट, इस दौरान पीबीएम अधीक्षक डॉ. बीसी घिया ने कहा – अच्छी रही मॉकड्रिल, जो भी मामूली कमियां और “कम्युनिकेशन गैप” रहा उसे अगले 1 दिन में किया जाएगा ठीक, बता दें कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बीते दिनों हुई आगजनी की घटना के बाद बरती जा रही चौकसी.
