
Police caught 3 vehicle thieves in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस द्वारा एसपी तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. वाहनों चोरों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. कोटगेट पुलिस ने तीन वाहन चोरों को चोरी की हुई 24 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से शहर में दुपहिया वाहनों की चोरी की कई शिकायतें मिली थी. जिसके बाद विशेष टीम का गठन कर वाहन चोरों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया जिसमें आदतन चोरों पर नजर रखी गई. कोटगेट थाना पुलिस ने थानाधिकारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता पाई जिसमें तीन वाहन चोरों सहित 24 चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है. दीपक शर्मा ने बताया कि वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा और लगातार कार्यवाही की जा रही है.