
Progress review meeting of Jal Jeevan Mission in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बुधवार को जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि उच्च जलाशय, रॉ वाटर रिजर्व वायर और रैपिड ग्रेविटी फिल्टर आदि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. अधिकारी इनकी नियमित मॉनिटरिंग करें. उन्होंने लघु योजनाओं की प्रगति जानी और बताया कि 344 योजनाएं प्रगतिरत हैं. वहीं 145 पूर्ण हो चुकी हैं. घर घर जल सम्बन्ध प्रगति का रिव्यू किया और डिविजन वार प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए.
उन्होंने गत बैठक से अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की और पूर्ण कार्यों को जिओ टैग करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पेयजल कनेक्शन की प्रगति जानी. उन्होंने कहा कि वंचित सरकारी कार्यालयों में प्राथमिकता से कनेक्शन करवा दिया जाए. उन्होंने भुगतान की सती के बारे में भी जाना और कहा कि आवंटन के अनुसार सभी संवेदकों को भुगतान किया जाए, जिससे कार्य की प्रगति प्रभावित नहीं हो.
इस दौरान अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, अधिशाषी अभियंता बलबीर सिंह, राजीव दत्ता, धर्मेंद्र कुमावत, नरेश रैगर, नफीस अहमद, अधीक्षण अभियंता इंदिरा गांधी नहर परियोजना सुरेश कुमार स्वामी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, वरिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक राजेंद्र बंशीवाल, जिला एम एन्ड ई सलाहकार योगेश बिस्सा आदि मौजूद रहे.