
Protest continues against liquor contracts
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले में श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के धीरदेसर चोटियान गांव में पिछले 37 दिनों से दिया जा रहा धरना बुधवार को भी जारी रहा. गांव में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर चल रहा धरने में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचे सरकार की अनदेखी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त शराब की दुकान हनुमानजी के मन्दिर पास है. स्कूल व खेल मैदान के पास स्थित इस ठेके के पास ही आबादी क्षेत्र है जहां आए दिन शराबी झगड़ा और गाली-गलौच करने पाए जाते हैं. इसके अलावा लोगों ने ठेकेदार का नाम अनुज्ञाधारी व अनुज्ञा पत्र संख्या व तारीख, दुकान के नाम का बोर्ड सहित अनियमितताओं की भी बात कही.
धरनार्थियों से बातचीत करने के लिए प्रशासन की ओर से बुधवार को भी कोशिश की गई. जिसमें नायब तहसीलदार महावीर सिंह, हल्का गिरदावर शंकर लाल जाखड़ धरने पर ग्रामीणो से वार्ता के लिए पहुंचे. उन्होंने शराब ठेके का मुआयना भी किया. जिसमें दुकान पर ठेकेदार का नाम अनुज्ञाधारी व अनुज्ञा पत्र संख्या व तारीख आदि की जानकारी ली. जिसमें बोर्ड भी नहीं लगा मिला. साथ ही प्रशासन ने उक्त शराब को दुकान रिहायशी पट्टे पर है या कॉमर्शियल पट्टे पर है इसकी भी जानकारी ली. इस दौरान लोगों ने इस शराब ठेके के विरुद्ध आक्रोश प्रकट करते हुए अधिकारियों से एक स्वर में तुरन्त हटाने की मांग की. ग्रामीणों ने शराब ठेका नहीं हटाने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
धरने में एडवोकेट वोकेट श्याम सुन्दर आर्य, सरंपच रामचन्द्र चोटिया, पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया, पूर्व सरपंच बजरंगलाल चोटिया, पूर्व सरपच तिलोक, आदूसिंह, लछम्णसिंह, भेराराम, मोहन नाई, गोवालाराम, प्रभुराम चोटिया, वार्ड पंच मुनीराम, रामकरण साहू, तोलाराम, भेराराय, नोरगलाल चोटिया, रामुराम, भंवरलाल, बलवीर, भागीरथ, तेजाराम मेघवाल, ताजाराम मेघवाल, श्यामसिंह, भरत सिंह, मोहनराम, लालचंद, केसराराम, कुसलाराम, हनुमानाराम, मुनीराम, मनफूल, भैराराम, किशनाराम चोटिया, सावरमल सहू, मांगीलाल, खिराजाराम सहित कई लोग मौजूद रहे.