राजस्थान ने रचा नया रिकॉर्ड – वोटर लिस्ट मैपिंग में बन गया है देश का नंबर -1 राज्य. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि अब 70.55% वोटर्स को किसी दस्तावेज़ की ज़रूरत नहीं होगी. बिहार से सबक लेकर राजस्थान ने पहले ही मैपिंग शुरू कर दी थी, जिससे अब 5 करोड़ 48 लाख से ज्यादा वोटर्स का डेटा ऑनलाइन जुड़ चुका है. बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म भर रहे हैं और लक्ष्य है कि 80% से ज़्यादा कवरेज हो जाए. गुजरात, यूपी, एमपी जैसे राज्यों से कोसों आगे है राजस्थान, जहाँ ECI औसत 49% है जबकि यहाँ 70% पार. अब मृत, डुप्लीकेट और दो जगह वोट बने नाम हटाए जाएंगे. ड्राफ्ट लिस्ट 9 दिसंबर को जारी होगी. नए 8819 पोलिंग बूथ बन रहे हैं. राजस्थान ने तकनीक से चुनावी पारदर्शिता की नई मिसाल कायम की है – ताकि हर वोट गिने, हर वोटर जुड़े
