
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट आज उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया. बजट में किसान, युवा, महिला, ग्रामीण विकास, शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र में सरकार प्रदेशवासियों के लिए सौगातें लेकर आई है. ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही ऊर्जा के भंडारण के लिए भी सरकार ने नीति बनाने की बात कही है.
बजट में घोषणा की गई है कि 5846 अतिरिक्त गांव को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए परियोजनाएं है. 20 हजार करोड़ से ज्यादा की 6 परियोजनाएं शुरू की जाएगी. ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के लिए अमृत 2.0 योजना लाई जाएगी. योजना के तहत प्रदेश के 183 शहरों में 5 हजार 180 करोड़ से काम करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 25 लाख घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखकर सरकार काम करेगी.
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने घोषणा करते हुए ऊर्जा क्षेत्र को लेकर कहा कि अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना आवश्यक है. अब सभी सरकारी कार्यालयों में रिवेम्प स्कीम के तहत सौर ऊर्जा लगाई जाएगी. ग्रामीम विकास के क्षेत्र में बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की सड़कें बनाई जाएंगी. साथ ही 3 करोड़ के अन्य विकास कार्य की स्वीकृति जारी की गई है. 60,000 करोड़ का बजट से 53000 किमी सड़क निर्माण करवाया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश में 2750 किलोमीटर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा. जिसके लिए 20 करोड़ की लागत की डीपीआर बनाने की ओर कार्य किया जा रहा है.
बजट में किसानों के लिए सरकार की बड़ी घोषणा की है. किसानों को अब 145000 नए विद्युत क्नेक्शन दिए जाएंगे. साथ ही अब किसानों को दिन में सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी. इस संबध में सरकार जल्द योजना बनाकर 2027 तक प्रावधान करने का लक्ष्य रखा गया है. ईआरसीपी के लिए 9600 करोड़ स्वीकृत, इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मरम्मत व रख-रखाव के लिए 1430 करोड़ मंजूर, फिरोजपुर श्रीगंगानगर फीडर के लिए 200 करोड़ मंजूर, 5000 किसानों को मिलेगा डिग्गी अनुदान, ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, ड्रीप सिंचाई के लिए 120 करोड़ का प्रावधान, मनरेगा के तहत 1100 करोड़ रूपये से एससी-एसटी के लिए डिग्गी फलदार पौधे, बागवानी के लए होंगे खर्च, जैविक खेती के लिए विशेष प्रावधान, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना के तहत प्रति किसान 10 हजार रू., एग्री क्लिनिक के लिए 21 करोड़, सहकारिता के जरिए किसानों को मिलेगा 23000 करोड़ का ब्याजमुक्त ऋण, 35 लाख किसान होंगे लाभान्वित, भूमि सुधार के लिए 100 करोड़ के ऋण का प्रावधान, समय से कृषि लोन भरने वाले किसानों को मिलेगी ब्याज में 2 प्रतिशत अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी. 250 करोड़ के प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री विकास कोष की घोषणा, 125 पशु चिकित्सकों व 500 पशुधन सहायकों के नए पदों का होगा सृर्जन, पशु चिकित्सा संस्थान खोले जाएंगे, मुख्यमंत्री मंगला बीमा योजना की घोषणा,
400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, सात जिलों की जगह सभी जिलों में पशु मेले आयोजित होंगे,
ऊंट संरक्षण विकास मिशन शुरू होगा.
टैक्सटाइल पॉलिसी और राजस्थान वेयर हाउसिंग पॉलिसी की भी बजट में घोषणा की गई. इस साल राजस्थान इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव का आयोजन होगा.साथ ही एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी लाई जाएगी. सरकार शहर में को-वर्किंग स्पेस भी तैयार करवाएगी. बालोतरा में पेट्रोजोन की स्थापना की जाएगी. पचपदरा रिफाइनरी से निकलने वाले बाय-प्रोडक्ट बनाए जाएंगे. साथ ही प्रदेश में डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग हब की स्थापना की जाएगी. ग्लोबल कंपनी को निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए जयपुर में 200 करोड़ की लागत से अमृत ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना की जाएगी. राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर औद्योगिक पार्क, स्टोर मंडियों की स्थापना की जाएगी.
राजस्थान में पर्यटन को लेकर नई नीति लाई जाएगी. पयर्टन से जुड़े हुए 20 लाख परिवारों को सबल देने के लिए पर्यटन विकास बोर्ड बनाया जाएगा. सरकार पर्यटन के विकास के लिए 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के काम करवाएगी. हेरिटेज, रिलिजियस, इको टूरिज्म विकास के काम किए जाएंगे. 20 पर्यटन स्थलों पर 200 करोड़ के काम करवाए जाएंगे. राजस्थान हेरिटेज कंवर्जेशन बोर्ड बनेगा, यह बोर्ड पुरातात्विक स्थानों और हेरिटेज स्थलों का विकास करेगा. काशी विश्वनाथ की तरह खाटू श्याम जी मंदिर का कॉरिडोर बनेगा. इसमें करीब 100 करोड़ का खर्च आएगा. जयपुर के परकोटे क्षेत्र व स्मारको को जयपुर वॉल सिटी हेरिटेज डेवलपमेंट प्लान बनाकर 100 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा. झीलों के विकास के लिए फेज मैनर में काम हरेगा, जैसलमेर में ओपन रॉक म्यूजियम बनेगा. वेडिंग डेस्टिनेशन के प्रमुख स्थानों का विकास करने के लिए अलग से प्रोग्राम बनेगा. आमेर, नाहरगढ़, जयगढ़, बिजासन माता, जोगी महल, बूंदी, बांसवाड़ा, छत्रउ मोरी में रोप वे बनाने के लिए डीपीआर बनाई जाएगी.
रोडवेज के लिए 500 नई बसें खरीदी जाएंगी. साथ ही सरकार 300 इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदेंगी. वहीं, 800 बसें किराए पर ली हायर की जाएंगी. अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर सहित 10 जिलों में आधुनिक सुविधाओं युक्त बस स्टैंड का निर्माण होगा. रोडवेज में 1650 कर्मचारियों की नई भर्ती होगी. बीकानेर, भरतपुर सहित बड़े शहरों के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. प्रदेश में एक जैसलमेर और दूसरा पूगल में दो नए सोलर पार्क की घोषणा की गई है. 208000 घरों का घरेलू बिजली कनेक्शन होगा जो अभी बिजली से वंचित हैं. पीएम सूर्य पर योजना के तहत आदर्श सौर ग्राम बनेंगे. बिजली की लीकेज रोकने के लिए 25 लाख ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.
प्रदेश को 300 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. राजस्थान में CNG और एविएशन फ्यूल सस्ता, बजट में राजस्थान में सीएनजी फ्यूल पर अब 10 प्रतिशत वैट लगेगा. वहीं, एविएशन फ्यूल पर भी वैट कम किया गया है. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है. प्रदेश में शहरी क्षेत्र में 150 करोड़ की लागत से शहरी क्षेत्र में लाइब्रेरी और वाई-फाई कनेक्शन दिए जाएंगे. हर जिले की प्रथम आवश्यकता और समस्याओं के निवारण के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान करके डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना शुरू की जाएगी. शहरी क्षेत्र में फेज मैनर में 150 करोड़ से बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा. हर नगरी निकाय में 65 करोड़ की लागत से फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराई जाएगी.
बजट में बेहतर चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए बड़ी घोषणा, 1500 नए डॉक्टर व 4 हजार नर्सिंग कर्मी की भर्ती की जाएगी. साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान मॉडल डिस्पेंसरी खोली जाएगी. बजट में आंगनबाड़ी केन्द्रों को लेकर बड़ी घोषणा, अब सप्ताह में 3 दिन आंगनबाड़ी में बच्चों को मिलेगा दूध, 2 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों को दिए जाएंगे गैस कनेक्शन, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खोले जाएंगे 5-5 नए आंगनबाड़ी केन्द्र, जनजाति क्षेत्र में खुलेंगे 200 मां बाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में बजट में की गई बड़ी घोषणा, प्रदेश में खोले जाएंगे 50 नए प्राथमिक विद्यालय, 100 विद्यालयों को किया जाएगा क्रमोन्नत, साथ ही 100 विद्यालयों में नवीन विषय शुरू होंगे.