
बीकानेर जिले में मानसून की हुई जबरदस्त बारिश के बाद आमजन को राहत के साथ कई समस्या भी आ रही सामने, मामला लूणकरणसर के वार्ड 28 का है जहां नगरपालिका की ओर से टूटी-फूटी सड़क को कचरे-मिट्टी के मलबे से भरा गया और बारिश के बाद यही मलबा बन गया परेशानी, कीचड़ के दलदल में फंस रहे वाहन, स्कूल बस भी फंसी, आवागमन हुआ बाधित तो लोगों का फूटा गुस्सा, नगरपालिका के खिलाफ जताई नाराजगी, जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग.
