बीकानेर में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि देकर किया 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर शहीद सेकंड लेफ्टिनेंट करुण कांति मजूमदार को याद, कार्यक्रम में मजूमदार के भाई रिटायर्ड कर्नल बीके मजूदार सहित पूर्व सैन्य अधिकारी और सैनिकों के अलावा परिवारजन भी हुए शामिल, पुष्पांजलि अर्पित कर 10 बिहार रेजीमेंट के सेकंड लेफ्टिनेंट शहीद करुण कांति मजूमदार को दी श्रद्धांजलि, जोधपुर में जन्मे केके मजूमदार बीकानेर के डूंगर कॉलेज में प्राप्त की थी शिक्षा, भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में शामिल होने के बाद 8 दिसंबर 1969 को बिहार रेजिमेंट की 10 बिहार बटालियन में द्वितीय लेफ्टिनेंट बने, 1971 के भारत-पाक युद्ध में बांग्लादेश की आजादी के लिए लड़ी लड़ाई, भारतीय सेना की ओर से अखौरा पर कब्जे की सौंपी गई थी जिम्मेदारी जिसमें केके मजूमदार ने वीरगति को प्राप्त होते हुए की थी जीत हासिल, 22 साल की उम्र में सेकंड लेफ्टिनेंट करुण कांति मजूमदार देश के लिए हो गए कुर्बान.
