
Sriganganagar becomes the most polluted city of the country
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक श्रीगंगानगर देश के बाकी शहरों को पीछे छोड़ सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 303 दर्ज किया गया है. इसका मतलब है कि वहां हवा में घुला जहर लोगों को बेहद बीमार करने के लिए काफी है. इसी तरह देश में ‘खराब’ हवा वाले शहरों की संख्या में भी आज करीब 91 फीसदी का इजाफा हुआ है.
आंकड़ों की मानें तो देश के 21 शहरों में वायु गुणवत्ता ‘दमघोंटू’ है. इन शहरों में अंगुल, आसनसोल, बारबिल, बारीपदा, भिवानी, बीकानेर, बिलीपाड़ा, बर्नीहाट, देवास, दुर्गापुर, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरूग्राम, हाजीपुर, किशनगंज, नंदेसरी, नयागढ़, राउरकेला, सुआकाती, तालचेर और टोंक शामिल हैं. वहीं कल इन शहरों का आंकड़ा 11 दर्ज किया गया था.
दूसरी तरफ देश में कुड्डालोर में हवा सबसे ज्यादा साफ है, जहां एक्यूआई 18 दर्ज क्या गया है. यदि श्रीगंगानगर में वायु गुणवत्ता की कुड्डालोर से तुलना करें तो प्रदूषण का स्तर करीब 17 गुना ज्यादा है. गौरतलब है कि देश में कुड्डालोर सहित 15 शहरों में वायु गुणवत्ता ‘बेहतर’ है. हालांकि कल के मुकाबले देखें तो इन शहरों की संख्या में गिरावट आई है. कल इन शहरों का आंकड़ा 19 दर्ज की गई थी. इसी तरह देश में ‘संतोषजनक’ वायु गुणवत्ता वाले शहरों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है. इन शहरों का आंकड़ा भी 91 से घटकर आज 81 रह गया है. वहीं दूसरी तरफ देश में ‘मध्यम’ श्रेणी की वायु गुणवत्ता वाले शहरों की संख्या में कोई अंतर नहीं आया है. इन शहरों का आंकड़ा आज भी 123 दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली की बात करें तो वहां भी प्रदूषण में वृद्धि दर्ज की गई है.