बीकानेर संभाग के सूरतगढ़ क्षेत्र के रामसरा जाखड़ान की है घटना, अज्ञात व्यक्ति को नहर में फेंकने की आशंका के चलते पुलिस कर रही सर्च, बीती रात में पुलिस को दी गई थी अज्ञात व्यक्ति को रामसरा जाखडान के पास नहर में फेंकने की सूचना, सूरतगढ़ सीओ प्रतीक मील ने कहा – मौक़ा मुआयना कर पड़ताल की जा रही है, FSL टीम भी मौके पर, अब तक कोई चश्मदीद नहीं आया है सामने, घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों ने बीती रात नहर के किनारे पर सुना था शोर, श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से भी पहुंची पुलिस की टीम, रात से ही सूरतगढ़ सदर पुलिस नहर में कर रही है तलाश.
