
पश्चिमी राजस्थान में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे ही आगजनी, बिजली के तार गिरने जैसे हादसे पेश आ रहे हैं. बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में खेत में गिरे हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को श्रीडूंगरगढ़ के गांव लखासर निवासी 15 वर्षीय भगवानसिंह पुत्र मालुसिंह गांव की टोही में भैरुजी मंदिर के पास स्थित अपने खेत में जा रहा था. खेत में ही हाईवोल्टेज का बिजली तार नीचे गिरा था जिससे बालक उसकी चपेट में आ गया और करंट लगने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई.
परिजन उसे लेकर श्रीडूंगरगढ़ उपजिला चिकित्सालय पहुंचें, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार भी सूचना मिलने पर चिकित्सालय पहुंचें एवं मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया. शनिवार सुबह सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी भी अस्पताल पहुंच गए है और परिजनों को सांत्वना दी. मामले में पुलिस द्वारा परिजनों से रिपोर्ट लेने के बाद शव सुपुदर्गी की कार्रवाई की जा रही है.