
Union Minister Meghwal expressed condolences on the demise of RAS Priyanka Bishnoi,
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर प्रवास पर आए केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई के निधन पर संवेदना जताई. केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने मंगलवार को उनके निवास पर पहुंचकर प्रियंका बिश्नोई के पिता रक्षपाल विश्नोई को ढाढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की. इस दौरान विजय आचार्य, मोहन सुराणा, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित, गिरिराज खेरीवाल, बीकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष भवानी जोशी, जेठमल नाहटा, पार्षद भवर लाल साहू, पार्षद राम दयाल पंचारिया, राजाराम सीगड़, राजू मारू, मदन सियाग, शिव बछ, नरेश नायक, श्याम सुन्दर चौधरी, श्योपत विश्नोई आदि मौजूद रहे.
पूर्व पार्षद रंगा के पिता के निधन पर जताई संवेदना
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने पूर्व पार्षद शिव कुमार रंगा के पिता भंवर लाल रंगा के निधन पर शोक जताया. गोपेश्वर बस्ती स्थित उनके निवास पहुंचकर मेघवाल ने भंवर लाल रंगा की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किए. इस दौरान युगल नारायण रंगा, एड. लक्ष्मी कांत रंगा, रामकुमार हर्ष, मेघराज रंगा, रामेश्वर राजपुरोहित, योगेश पुरोहित, कानाराम जाट, किशन कुम्हार, विकास और डॉ. कौशल रंगा आदि मौजूद रहे.